झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या मुश्किल में फँस सकते हैं? विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो माइनिंग लीज को लेकर शिकायत की थी उसको लेकर अब चुनाव आयोग ने पड़ताल शुरू कर दी है।
झारखंड सीएम सोरेन क्या अयोग्य होंगे? चुनाव आयोग की पड़ताल शुरू
- झारखंड
- |
- 21 Apr, 2022
बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुश्किल में डाल दिया है? यदि चुनाव आयोग ने आरोपों को सही पाया और वह अयोग्य साबित होते हैं तो सरकार की परेशानी बढ़ेगी?

फाइल फोटो
सोरेन के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने खनन लीज पर ली है और जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दायरे में आता है। इसमें किसी सदन के सदस्य की सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान भी है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी। चूँकि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जाँच चुनाव आयोग के दायरे में आता है इसलिए इस मामले को राज्यपाल ने चुनाव आयोग को भेज दिया था।