झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन की उम्र पाँच साल पहले और मौजूदा हलफनामे में 7 साल का अंतर है। इसका आरोप है कि हेमंत सोरेन ने मौजूदा हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 49 बताई है जबकि पाँच साल पहले 2019 के हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 42 बताई थी। हालाँकि बीजेपी के इन आरोपों को जेएमएम ने खारिज कर दिया है और कहा है कि चुनाव अधिकारी ने दस्तावेजों की जाँच के बाद उनके नामांकन को वैध पाया है। लेकिन इस पूरे मामले में तो आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो ही गए हैं।