जमशेदपुर में रामनवमी के झंडे के कथित अपमान को लेकर रविवार रात दो गुटों में हुई झड़प के बाद दंगा नियंत्रण पुलिस को बुलाना पड़ा। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। भीड़ ने एक-दूसरे पर पथराव किया और शास्त्रीनगर में दो दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।