महाराष्ट्र में लाख कोशिशों के बाद भी सरकार बनाने में विफल रही बीजेपी की अजीत पवार प्रकरण से ख़ासी किरकिरी हो चुकी है। हरियाणा में भी उसने जितनी बड़ी जीत के दावे किये थे, वह उसे नहीं मिली। अब उसके सामने बड़ी चुनौती झारखंड का विधानसभा चुनाव जीतने की है। क्योंकि अगर वह झारखंड का चुनाव नहीं जीत पाती है तो दो-ढाई महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उसकी मुश्किलें बढ़ना तय है। इसलिए बीजेपी ने झारखंड में पूरा जोर लगा दिया है। राज्य में पाँच चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है और 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे।