बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर रांची में जबरदस्त बवाल हो गया है। इस बवाल में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को देश में कई जगहों पर बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुए थे और रांची में भी बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग जुटे थे।