एक हत्या केस में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा का जुड़ाव फिल्मी पटकथा जैसा है। 2016 में फैन नाम की एक फ़िल्म आई थी। शाहरुख ख़ान की उस फिल्म की कहानी है कि बॉलीवुड सुपरस्टार का एक बहुत बड़ा फैन दिल्ली से मुंबई मिलने जाता है। लेकिन सुपरस्टार ऐसा करने से इनकार कर देता है और तब वह फ़ैन अपने चहेते सुपरस्टार को ही बर्बाद करने का फ़ैसला ले लेता है। अब सच्ची घटना में जिस एक हत्या केस में दर्शन थुगुदीपा को गिरफ्तार किया गया है, उसका घटनाक्रम भी उस फ़िल्मी पटकथा से कम नहीं!