बेंगलुरु भगदड़ के मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। इसके साथ ही इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय आयोग का गठन किया गया है।
भगदड़ पर बेंगलुरु पुलिस प्रमुख सहित कई अधिकारी निलंबित, सिद्धारमैया का बड़ा एक्शन
- कर्नाटक
- |
- 5 Jun, 2025
बेंगलुरु भगदड़ कांड में लापरवाही के लिए तीखी आलोचनाएँ झेल रही कर्नाटक सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। जानिए, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कार्रवाई कर प्रशासनिक चूक को लेकर क्या संदेश दिया।

आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कम से कम 37 लोग घायल हो गए। इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई। तीखी आलोचनाओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।'