बेंगलुरु भगदड़ के मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। इसके साथ ही इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय आयोग का गठन किया गया है।