कर्नाटक में कांग्रेस के एक मंत्री के विवादास्पद बयान पर बवाल मच गया है। कर्नाटक के आवास एवं वक्फ मंत्री बी. जेड. ज़मीर अहमद खान ने एच.डी. कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' और 'काला कुमारस्वामी' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। कुमारस्वामी केंद्रीय मंत्री और जेडीएस के नेता हैं। अब जेडीएस ने ज़मीर अहमद खान को बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेस के मंत्री के 'काला कुमारस्वामी' बयान से विवाद; 'बर्खास्त करें'- जेडीएस
- कर्नाटक
- |
- 11 Nov, 2024
कर्नाटक के मंत्री बी. जेड. ज़मीर अहमद खान द्वारा एच.डी. कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' और 'काला कुमारस्वामी' कहे जाने पर जेडीएस ने क्या प्रतिक्रिया दी?

जेडीएस ने कहा है, 'देश जमीर अहमद द्वारा एच.डी. कुमारस्वामी के खिलाफ की गई अपमानजनक और नस्लीय टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। इस तरह की घृणित भाषा राजनीतिक विमर्श में नीचे गिरने का कीर्तिमान रचना दर्शाती है और सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है। हम उन नेताओं से जवाबदेही की मांग करते हैं जो रचनात्मक संवाद के बजाय विभाजनकारी हमलों को चुनते हैं।'