एक लंबी कवायद के बाद बीजेपी हाईकमान ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन तो कर दिया लेकिन सरकार चलाने में जिस तरह की दिक्क़तें येदियुरप्पा के सामने आ रही थीं, वैसी ही नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सामने आ रही हैं।
येदियुरप्पा को हटाने के बाद भी नहीं थमे नाराज़गी के सुर
- कर्नाटक
- |
- 12 Aug, 2021
बीजेपी हाईकमान ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन तो कर दिया लेकिन सरकार चलाने में जिस तरह की दिक्क़तें येदियुरप्पा के सामने आ रही थीं, वैसी ही नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सामने आ रही हैं।

बीजेपी के ही नहीं, बल्कि 2019 में कांग्रेस-जेडीएस से बग़ावत कर पार्टी में आए विधायकों में से जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, वे भी नाराज़ हैं। ऐसे मंत्रियों में आनंद सिंह का नाम शामिल है। आनंद सिंह का कहना है कि उन्होंने जो मांगा था, वह उन्हें नहीं मिला है और वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में बात करेंगे।
इसी तरह एमटीबी नागराज भी उन्हें मिले विभागों से संतुष्ट नहीं हैं। वह भी कांग्रेस से बीजेपी में आए थे। इन दोनों मंत्रियों का कहना है कि येदियुरप्पा और बोम्मई, दोनों ने ही अपना वादा नहीं निभाया।