- चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है। उसने 136 सीटें जीतीं हैं। बीजेपी ने 65, जेडीएस 19 सीटें जीती हैं। निर्दलीय दो से आगे नहीं बढ़ सके हैं। अन्य को भी दो सीटें मिली हैं और वे क्षेत्रीय दल हैं। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि राज्य के 11 मंत्री चुनाव हार गए हैं। कुछ की जमानत तक जब्त हो गई है। मुख्यमंत्री बोम्मई और 11 अन्य मंत्री चुनाव जीत गए हैं।
- कर्नाटक के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कर्नाटक में नफरत की दुकान बंद हो गई और मोहब्बत की दुकान खुल गई है। हमने इस चुनाव को नफरत फैलाकर नहीं जीता है। राहुल का वीडियो नीचे है।
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम सब लोगों ने मेहनत की है। मैं इस मौके पर किसी की बुराई या आलोचना नहीं करना चाहता हूं।
- कर्नाटक में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक ने 2024 के लिए उम्मीदें जगाई हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
#WATCH | "Karnataka mein Nafrat ki bazaar band hui hai, Mohabbat ki dukaan khuli hai": Congress leader Rahul Gandhi on party's thumping victory in #KarnatakaPolls pic.twitter.com/LpkspF1sAz
— ANI (@ANI) May 13, 2023
- चुनाव आयोग के आंकड़ों मुताबिक कांग्रेस ने कर्नाटक में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। आज करीब ढाई बजे उसने बताया है कि कांग्रेस अभी तक 29 सीटें जीत चुकी है, 107 पर आगे चल रही है यानी इस प्रोजेक्शन के मुताबिक 136 सीटों पर उसका दबदबा है। भाजपा ने 13 सीटें जीत ली हैं और 50 सीटों पर आगे चल रही है यानी 63 सीटों पर उसका दबदबा है। जेडीएस 4 सीटें जीत चुकी है, 17 पर आगे है और इस तरह 21 सीटों पर उसका कब्जा होने की उम्मीद है। निर्दलीय और अन्य दो-दो सीटों पर सिमट गए हैं।
#KarnatakaElectionResults | Congress at 136 including 10 seats that the party has won so far and 126 seats where it is leading. BJP continues to lead in 60 seats.
— ANI (@ANI) May 13, 2023
(Source: ECI) pic.twitter.com/GxwL8HgfpP
- चुनाव आयोग के मुताबिक, चल्लकेरे सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार टी रघुमूर्ति ने 16,450 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। धारवाड़ में कांग्रेस के विनय कुलकर्णी ने बीजेपी उम्मीदवार को 18,037 मतों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस अभी तक तीन सीटें जीत चुकी है। भाजपा एक सीट जीत पाई है।
- करीब 5 घंटे की गिनती के बाद अब चुनाव आयोग ने भी बताया है कि रुझानों में कांग्रेस 130 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 66, जेडीएस 22 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
#KarnatakaElectionResults2023 | Congress leading in 120 constituencies, BJP ahead in 69 seats while JD(S) leads in 26 seats & Independent- 5 pic.twitter.com/L6p3ijcPUz
— ANI (@ANI) May 13, 2023
- दो घंटे की गिनती के बाद इंडिया टुडे ने रुझानों में कांग्रेस को 117 और बीजेपी को 77, जेडीएस को 25 सीटें दी हैं। एनडीटीवी ने कांग्रेस को 116, बीजेपी को 78 और जेडीएस को 25 सीटों पर आगे दिखाया है।
- चुनाव आयोग के मुताबिक दो घंटे की गिनती के बाद रुझानों में काग्रेस 100, बीजेपी 68 और जेडीएस को 24 सीटों पर आगे दिखाया गया है।
- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कर्नाटक में हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं। पीएम मोदी का नकारात्मक प्रचार अभियान का कोई असर नहीं पड़ा है। नीचे वीडियो देखिए।
- कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु आज ही पहुंचने को कहा है।
#WATCH | "We will form the govt with a heavy majority, there's no doubt about it. Negative, divisive campaign of the PM did not work": Congress spokesperson Pawan Khera as the Congress inches ahead in #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/Zgy1dfLW1M
— ANI (@ANI) May 13, 2023
- इंडिया टुडे ने रुझानों में कांग्रेस को 119 और बीजेपी को 83, जेडीएस को 20 सीटें दी हैं। एनडीटीवी ने कांग्रेस को 118, बीजेपी को 80 और जेडीएस को 24 सीटों पर आगे दिखाया है।
- अठैनी विधानसभा से बीजेपी से विद्रोह कर कांग्रेस में आए लक्ष्मण सावदी आगे चल रहे हैं।
- चुनाव आयोग ने जो रुझान एक घंटे की गिनती के बाद जारी किए हैं, उसके मुताबिक कांग्रेस अब 25 सीटों पर और बीजेपी 12 सीटों पर जबकि जेडीएस सिर्फ 2 सीटों पर आगे है। यह रुझान भी बता रहा है कि कांग्रेस आगे निकल रही है। नीचे देखिए चुनाव आयोग का ग्राफः
#KarnatakaElectionResults2023 | As per ECI, Congress leads in 25 seats, BJP in 12 seats while the JDS is leading in 02 seats. #KarnatakaPolls pic.twitter.com/ReFREHP7Wt
— ANI (@ANI) May 13, 2023
- एक घंटे की वोटों की गिनती बता रही है कि 224 सीटों में 112 के रुझान आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस 107 सीटों, बीजेपी 83 सीटों और जेडीएस 20 सीटों पर आगे चल रही है। यहां यह फिर स्पष्ट करना जरूरी है कि ये सिर्फ रुझान हैं। अभी अंतिम नतीजे नहीं आए हैं। ये रुझान टीवी चैनलों ने अपने तौर पर अपने रिपोर्टरों के जरिए बताए हैं। अगर चुनाव आयोग की सूचना पर गौर करें तो उसके मुताबिक एक घंटे बाद कांग्रेस 6 सीटों और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है।
- राज्य के 9 मंत्री वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं, यह रुझान बता रहा है कि बीजेपी करारी हार का सामना कर सकती है।
- बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि अभी बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर तो लग रही है। लेकिन हमे बहुमत मिलेगा और हम सरकार बना लेंगे।
- सिद्धरमैया वरुणा से, सीटी रवि चिकमंगलूर से और एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना में आगे चल रहे हैं।
- हुबली-धारावाड़ से जगदीश शेट्टार फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
- बेल्लारी से जी. सोमशेखर रेड्डी आगे चल रहे हैं।
#WATCH | As counting of votes begins for #KarnatakaPolls, CM Basavaraj Bommai visits Hanuman temple in Hubballi. pic.twitter.com/isXkxoa79D
— ANI (@ANI) May 13, 2023
#WATCH | As counting of votes begins for #KarnatakaPolls, CM Basavaraj Bommai visits Hanuman temple in Hubballi. pic.twitter.com/isXkxoa79D
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की आज नजर है। 10 मई को यहां वोट डाले गए थे। भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था. जबकि जेडीएस भी कहीं-कहीं मजबूती से लड़ती नजर आई थी।। कर्नाटक में कई राजनीतिक दिग्गज अपने चुनावी भाग्य को जानने का इंतजार कर रहे हैं। क्या भाजपा सत्ता विरोधी लहर से लड़ने में कामयाब होगी या कांग्रेस कर्नाटक में वापसी करेगी? इस सवाल का जवाब जल्द मिलने लगेगा।
अपनी राय बतायें