loader

हिजाब बैन: कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक में परीक्षाओं का बहिष्कार

हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कर्नाटक के यादगीर में स्थित सुरापुरा तालुक के सरकारी कॉलेज में छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी। कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का पालन करें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और परीक्षा हॉल के बाहर निकल गईं।  

उन्होंने कहा कि कुल 35 छात्राएं कॉलेज के बाहर चली गईं। छात्राओं ने कहा कि वे फैसले को लेकर अपने माता-पिता से बात करेंगी और इस बात का फैसला करेंगी कि क्या उन्हें हिजाब पहने बिना कक्षाओं में जाना चाहिए। 

ताज़ा ख़बरें

इंडिया टुडे के मुताबिक, एक छात्रा ने कहा कि वे हिजाब पहनकर ही परीक्षा देंगी और अगर उनसे इसे उतारने के लिए कहा गया तो वे परीक्षा नहीं देंगी।

हिजाब विवाद शुरू होने के बाद कई राज्यों में इस मामले में प्रदर्शन हुए थे और इसके समर्थन और विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी लड़ाई चली। कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा और यह देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है। 

अगर हाई कोर्ट के फैसले का विरोध तेज़ हुआ तो निश्चित रूप से यह मामला तूल पकड़ेगा और इसकी प्रतिक्रिया भी होगी।

उधर, याचिकाकर्ताओं के वकील केवी धनंजय ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हाई कोर्ट ने हिजाब पर बैन को जारी रखते हुए इस मामले में दायर सभी पांच याचिकाओं को खारिज कर दिया है। दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार ने फैसले का स्वागत किया है तो जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने फैसले को निराशाजनक बताया है।
कर्नाटक से और खबरें

क्या कहा हाई कोर्ट ने?

हाई कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर बैन जारी रहेगा और यह जरूरी धार्मिक प्रथा नहीं है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हिजाब के मामले में जिस तरह विवाद बढ़ा, उससे ऐसा लगा कि कुछ ‘छिपे हुए हाथ’ इस मामले में सामाजिक अशांति फैलाने का काम कर रहे थे। अदालत ने कहा कि हम इस बात से भी निराश हैं कि किस तरह एक अकादमिक सत्र के बीच में हिजाब के मुद्दे को पैदा किया गया और इसे इतना बड़ा बना दिया गया।

हिजाब विवाद जनवरी में शुरू हुआ था जब उडुपी के एक स्कूल की छात्राओं ने शिक्षकों के अनुरोध के बावजूद हिजाब हटाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पांच छात्राएं कोर्ट चली गई थीं। दूसरी ओर, छात्रों के एक वर्ग ने भगवा स्कार्फ पहन कर हिजाब का विरोध किया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें