कर्नाटक में पिछले दो सप्ताह से जारी सियासी खींचतान के बीच अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस के बाग़ी नेता और हाल ही में पार्टी से निलंबित हुए रोशन बेग को सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया गया। यह काम आईएमए धोखाधड़ी मामले में विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने की है। एसआईटी ने दावा किया है कि वह मुंबई जा रहे थे। यह मामला राजनीतिक रूप से कितना अहम है इसका पता इस बात से चलता है कि इस कार्रवाई की जानकारी ख़ुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दावा किया कि जिस समय बेग को हिरासत में लिया गया उस समय वह बीजेपी के एक विधायक के साथ थे। बता दें कि जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ख़तरे में है और दोनों ही पार्टियों के कई विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है। राजनीतिक पर्यवेक्षक कर्नाटक में सरकार के गिराने और बनाने में धन-बल की ताक़त के ग़लत इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहे हैं। यही कारण है कि कुमारस्वामी ने बेग के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई की जानकारी ख़ुद ट्विटर पर दी।
कर्नाटक: सरकार बचाने के लिए विधायकों की धर-पकड़
- कर्नाटक
- |
- 16 Jul, 2019
कर्नाटक कांग्रेस के बाग़ी नेता और हाल ही में पार्टी से निलंबित हुए रोशन बेग को हिरासत में ले लिया गया। क्या इससे कर्नाटक संकट दूर हो जाएगा?

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘एसआईटी ने आईएमए घोटाले मामले को लेकर आज रोशन बेग को हिरासत में लिया है। जिस समय उन्हें हिरासत में लिया गया उस समय वह येदियुरप्पा के पीए संतोष के साथ एक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे। मुझे बताया गया है कि संतोष एसआईटी को देखकर मौक़े से भाग गया है, जबकि टीम ने बेग को हिरासत में ले लिया।’