loader

कर्नाटकः Pay CM Cry PM पोस्टर वायरल, कांग्रेस का जबरदस्त हमला 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने में सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी का प्रचार अभियान तीखा होता जा रहा है। पीएम मोदी की कर्नाटक में दो दिन से रैलियां हो रही हैं। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला लेकिन कांग्रेस ने आज पोस्टर जारी करके उस हमले का कड़ा जवाब दिया है। कांग्रेस का पोस्टर जहां सोशल मीडिया पर वायरल है, वहां राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ता यह पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे हैं। 

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए "PayCM CryPM" पोस्टर जारी किया है। इसका संदर्भ यह है कि कांग्रेस पिछले एक वर्ष से कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगा रही है। ऐसे ही एक मामले में उसके मंत्री ईश्वरप्पा को इस्तीफा तक देना पड़ा। लेकिन कल पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कांग्रेस में 85 फीसदी भ्रष्टाचार है। यानी अगर बीजेपी पर 40 फीसदी करप्शन का आरोप है तो कांग्रेस पर 85 फीसदी का आरोप पीएम मोदी ने लगा दिया। लोगों ने इसका यही अर्थ लगाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि 40 फीसदी करप्शन का आरोप इसलिए सही माना जाए, क्योंकि कांग्रेस में 85 फीसदी करप्शन है। लेकिन कांग्रेस ने अपने पोस्टर में प्रियंका गांधी के कल के भाषण का संदर्भ भी जोड़ा है।
ताजा ख़बरें
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर "क्राई पीएम" क्यूआर कोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे की तस्वीर को व्यापक रूप से साझा किया। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का मोदी की आलोचना करते हुए एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें प्रियंका कहती नजर आ रही हैं: यह पहला पीएम है जिसे हमने गाली देते हुए देखा है। 
पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने मुझे 91 बार गालियां दी हैं। इस पर कल रविवार को प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने पहली बार किसी पीएम को इस तरह रोते देखा कि उसे 91 बार गालियां दी गईं। उस पीएम के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि किसने उन्हें कितनी बार गाली दी, इसकी सूची है।
प्रियंका ने पीएम मोदी के बयान पर कमेंट करते हुए कहा, 'कम से कम एक पन्ने पर तो ये (91 गालियां) फिट हो जाएंगी। लेकिन आप मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम लिस्ट बनाना शुरू करें तो उस पर किताब ही किताब छप जाएगी।
प्रियंका ने कहा- पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है। मैंने कई प्रधानमंत्रियों, इंदिरा जी को देखा है, जिन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं। मैंने अपने पिता राजीव गांधी को देखा, उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैंने पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है। लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री को जब तब रोते हुए देखती हूं। कभी कहते हैं कि कांग्रेस मेरे पीछे पड़ी हुई है, कभी 91 गालियों की बात कहते हैं।

कर्नाटक से और खबरें

बता दें कि कर्नाटक में चुनाव से बहुत पहले जब पे सीएम के पोस्टर लगे थे तो सरकार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस वाले पोस्टर हटाते दिख रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें