कर्नाटक में मतदान होने में चंद दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक दलों का प्रचार चरम पर है। ऐसे में लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) की मदद से एनडीटीवी का सर्वे काफी चौंकाने वाला है। वहां की जनता के मुद्दे कुछ और हैं और राजनीतिक दल अपनी मंजिल किन्हीं और मुद्दों के आधार पर तलाश रहे हैं।
कर्नाटक में बेरोजगारी और गरीबी सबसे बडे़ चुनावी मुद्दे
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक चुनाव को लेकर लोकनीति-एनडीटीवी-सीएसडीएस ने एक सर्वे किया है, जिसमें बताया गया है कि वहां के मतदाताओं के लिए बेरोजगारी और गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है। हालांकि राजनीतिक दल कर्नाटक में किन्हीं और मुद्दों पर चुनाव लड़ते दिख रहे हैं। इस मामले में कोई किसी से कम नहीं। सर्वे की खास बातें आपके लिए सिर्फ सत्य हिन्दी परः
