कर्नाटक में बीजेपी सरकार जब धर्मांतरण विरोधी विधेयक लाने की तैयारी में है तब राज्य सरकार लगातार जबरन धर्मांतरण का मुद्दा उछाल रही है। उसने एक ज़िले के गांवों में जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया। लेकिन मामला तो यहां तक पुहँच गया कि सर्वे में जब सरकारी अधिकारी ने ही पाया कि कोई जबरन धर्मांतरण नहीं हुआ है तो उस अधिकारी का अब तबादला कर दिया गया। ऐसा आरोप उस अधिकारी ने ही लगाया है।
कर्नाटक: उस अधिकारी का तबादला जिसने सर्वे में कहा- जबरन धर्मांतरण नहीं हुआ
- कर्नाटक
- |
- 16 Dec, 2021
कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर हलचल के बीच अब बीजेपी सरकार किस आधार पर कुछ ज़िलो में धर्मांतरण का आरोप लगा रही है? बीजेपी ने सरकारी अधिकारी के सर्वेक्षण को क्यों खारिज किया?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई।
कर्नाटक में बीजेपी सरकार द्वारा जबरन धर्मांतरण के मामलों में वृद्धि के आरोप लगाने के बाद एक ज़िले में एक आधिकारिक सर्वेक्षण किया गया। रिपोर्ट है कि तहसीलदार थिप्पेस्वामी ने चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्ग तालुक के दो गांवों में कथित तौर पर अवैध रूप से किए गए जबरन धर्मांतरण का सर्वेक्षण किया था।