कर्नाटक के बीदर जिले में एक सरकारी स्कूल के कई शिक्षकों और गैर-शिक्षण स्टाफ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के पथ संचलन में भाग लेने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आरएसएस के इस मार्च में भागीदारी को सरकारी कर्मचारियों पर लगे सेवा नियमों का उल्लंघन माना गया है। इन नियमों के तहत सरकारी कर्मचारी किसी राजनीतिक या धार्मिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकते।