प्रधानमंत्री के इस आरोप पर कि उन्हें 91 बार गाली दी गई, प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को समझना होगा कि कर्नाटक चुनाव उनके बारे में नहीं है। प्रधानमंत्री कर्नाटक की भाजपा सरकार के काम और भविष्य के कार्यक्रमों पर बोलने की बजाय, उनको दी गई कथित गालियों पर बयान दे रहे हैं।