कर्नाटक के उडुपी और शिवामोगा इलाके के मंदिरों में मुसलिम दुकानदारों को दुकान न लगाने देने का बीजेपी नेता विरोध कर रहे हैं। विधान परिषद के सदस्य एएच विश्वनाथ ने एक बार फिर इसकी आलोचना की है।
कर्नाटक: मुसलिमों को दुकान न लगाने देने पर बीजेपी नेता बोले- यह पागलपन है
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2022
उडुपी और शिवामोगा के मंदिरों में होने वाले त्योहारों में वीएचपी, हिंदू जागरण वेदिके, बजरंग दल और श्री राम सेना ने मुसलिम दुकानदारों को दुकान न लगाने की देने की मांग की थी।

जबकि बीजेपी के ही विधायक अनिल बेनाके ने कहा है कि संविधान ने सभी को बराबर हक दिए हैं।
विश्वनाथ ने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला पूरी तरह गलत है, अलोकतांत्रिक है और यह एक तरह का पागलपन है।