हासन से जेडीएस-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी प्रज्जवल रेवन्ना
मोदी सरकार के तहत काम करने वाले विदेश मंत्रालय ने अभी तक सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैट पासपोर्ट कैंसल नहीं किया है। हालांकि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस संबंध में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो विदेश मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश देकर रेवन्ना का पासपोर्ट कैंसल कराएं। सीएम ने पीएम को आरोपी रेवन्ना के कृत्यों से अवगत भी कराया था।