loader
सीएम सिद्धरमैया शनिवार को रामेश्वरम कैफे पहुंचे, यही पर शुक्रवार को विस्फोट हुआ था

रामेश्वरम कैफे ब्लास्टः 4 संदिग्ध हिरासत में, क्या आईएसआई लिंक है?

बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रामेश्वर कैफे में शुक्रवार को बम विस्फोट हुआ था। जिसमें नौ लोग घायल हुए थे। पुलिस की कई टीमें और जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं, क्योंकि यह सामान्य विस्फोट नहीं था। पुलिस का मानना है कि एक बैग में रखे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण विस्फोट हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर शनिवार को पहुंच गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सहयोग का आह्वान किया। राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने कहा है कि हम निश्चित रूप से पता लगा लेंगे कि यह किसने किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुबली और बेंगलुरु से उठाए गए चारों से ''विस्तृत'' पूछताछ कर रहे हैं। बेंगलुरु सिटी कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुई रामेश्वरम कैफे घटना को लेकर अहम सुराग मिले हैं।


डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार का कहना है कि आईएसआईएस के कारण हुए मंगलुरु कुकर विस्फोट और रामेश्वरम कैफे विस्फोट के बीच संबंध लगता है। उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि "रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट का संबंध 2022 के मंगलुरु कुकर विस्फोट से है। हमारे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हम इसके (रामेश्वरम कैफे विस्फोट) और मंगलुरु मामले के बीच एक लिंक देख रहे हैं। टाइमर जैसी प्रयुक्त सामग्री... एक लिंक है। यही कारण है कि मंगलुरु और शिवमोग्गा के पुलिस अधिकारी बेंगलुरु आए हैं।"

ताजा ख़बरें

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारी जांच में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए शनिवार को मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस ने उनके साथ कुछ इनपुट साझा किए हैं। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रामेश्वरम कैफे घटना के संबंध में गहन जांच की जा रही है। अब तक मिले अलग-अलग सुरागों पर कई टीमें काम कर रही हैं। मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मीडिया से अपील की जाती है कि वे अटकलों में शामिल न हों।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की हरकत की तस्वीरें कैद हो गई हैं। इससे उसकी पहचान में काफी मदद मिल रही है। हालांकि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध की पहचान सीसीटीवी के जरिए हो चुकी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अलावा यूएपीए की धारा भी लगाई है।

पुलिस ने रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट की जांच में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक का सहारा लिया है। रेस्तरां के अंदर बम से भरा बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान में एआई मदद कर सकती है। ऐसा पुलिस का मानना है।
कर्नाटर के गृहमंत्री जी. परमेश्वरा ने कहा-  हमने कई टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत भी जुटाए हैं। जब धमाका हुआ तो उससे कुछ मिनट पहले बीएमटीसी की एक बस उस रास्ते से निकली थी। हमें जानकारी है कि वह शख्स बस में आया था। हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। हमारी टीमें बहुत अच्छा काम कर रही हैं। ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया, एफएसएल टीम काम कर रही है। दोपहर 1 बजे हमारी बैठक है,  विस्फोट को लेकर उच्चस्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का नेतृत्व सीएम सिद्धारमैया करेंगे। इसमें अब तक की जांच की समीक्षा होगी।

कर्नाटक से और खबरें
हालांकि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री इस घटना को राजनीतिक रंग देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "अगर कांग्रेस सरकार ने विधानसभा की घटना को गंभीरता से लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती...कट्टरपंथियों को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है, इसलिए ये सब हो रहा है...।" बता दें कि एक राज्यसभा सांसद को चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने नारे लगाए थे। भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने कहा कि उसमें पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए थे। वीडियो की जांच से पता चला कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया गया, सारा मामला फर्जी बनाया गया था। कांग्रेस ने भी इस घटना का मजबूती से खंडन किया था। भाजपा पहले भी कई अन्य मामलों में पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने का वीडियो जारी करती रही है लेकिन आरोप कभी भी साबित नहीं हो पाए थे। जेएनयू में भी इसी तरह का नारा लगने का दावा एक टीवी चैनल के एंकर ने किया था लेकिन वो मामला भी फर्जी पाया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें