ऐसे समय जब कर्नाटक में ईसाइयों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं, ईसाई धर्म के पैगंबर ईसा मसीह की मूर्ति लगाने का खुले आम विरोध हो रहा है। ऐसे समय जब बीजेपी की राज्य सरकार धर्मातरण विरोधी विधेयक ला रही है और ईसाइयों का सर्वे करवा रही है, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और हिंदू जागरण वेदिके ने ईसा मसीह की मूर्ति लगाने के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
ईसा मसीह की मूर्ति का विरोध क्यों कर रहा है आरएसएस?
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू जागरण वेदिके कर्नाटक में ईसा मसीह की मूर्ति लगाने का विरोध क्यों कर रहे हैं, उनका क्या कहना है?

कर्नाटक की पिछली कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु से 65 किलोमीटर दूर कनकपुरा में ईसा मसीह की 114 फुट लंबी मूर्ति बनवाने के लिए 10 एकड़ ज़मीन देने का प्रस्ताव रखा था।
हिंदू जागरण वेदिके कर रहा है विरोध
दक्षिणपंथी संस्था हिंदू जागरण वेदिके ने मौजूदा बीजेपी सरकार से यह माँग की है कि वह इस प्रस्ताव को वापस ले।
हिंदू जागरण वेदिके के सदस्यों ने ईसा मसीह की प्रस्तावित मूर्ति के ख़िलाफ़ कनकपुरा में एक विशाल रैली भी की।