कर्नाटक के कॉलेज में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने पर मचे घमासान के बीच उडुपी ज़िले के सभी हाई स्कूलों के आसपास सोमवार से धारा 144 लागू होगी। यह निषेधाज्ञा 14 फ़रवरी को सुबह छह बजे से लेकर 19 फ़रवरी यानी शनिवार शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।