कर्नाटक के कुछ स्कूलों से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के चलते कई दिन तक स्कूल और कॉलेज बंद रहे और जब सोमवार को खुले तो कई जगहों पर हिजाब पहन कर आई छात्राओं को वापस भेज दिया गया। मंगलवार को भी ऐसा हुआ।
कर्नाटक: हिजाब पहनकर स्कूल आई छात्राओं को घर भेजा, परिजनों ने किया विरोध
- कर्नाटक
- |
- 16 Feb, 2022
इस तरह की घटनाएं कोडागु, हसन, चिकमंगलुरू, शिवामोगा, कोप्पल और बेलगावी जिलों में हुई हैं। कई छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार भी कर दिया।

इस तरह की घटनाएं कोडागु, हसन, चिकमंगलुरू, शिवामोगा, कोप्पल और बेलगावी जिलों में हुई हैं। कई छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया क्योंकि उनसे हिजाब उतारने के लिए कहा गया था।
इसकी खबर मिलने के बाद कई छात्राओं के माता-पिता स्कूल पहुंचे और हिजाब पहनकर शिक्षण संस्थान में नहीं आने देने के फैसले का विरोध किया। इस सारे विवाद के बीच बुधवार से कर्नाटक में 11वीं और 12वीं के स्कूल फिर से खुल रहे हैं।