कर्नाटक के वीडियो कांड में एक नया मोड़ आ गया है, जिसका वहाँ की राजनीति पर दूरगामी असर हो सकता है। कर्नाटक के तत्कालीन जल संसधान मंत्री रमेश जारकिहोली को कथित तौर पर जिस महिला के साथ उस सीडी में देखा गया था, वह लापता है। उस महिला के पिता ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में कहा है कि वह 2 मार्च से ही गायब है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और उसे किसी जगह बंदी बना कर रखा गया है।