केरल विधानसभा चुनाव के बाद मौजूदा वाम मोर्चा सरकार की वापसी हो सकती है। केरल में हर विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल या उनके गठबंधन की हार होती है। लेकिन इस बार सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत हो सकती है। एबीपी- सी वोटर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से यह संकेत मिलता है। इस सर्वे के अनुसार, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा यानी एलडीएफ़ को 71 से 83 सीटें मिल सकती हैं। केरल विधानसभा में 140 सीटें हैं।
इस चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 56 से 58 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को शून्य से दो सीटें मिलने के आसार हैं। इसके अलावा किसी दल को कुछ मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। यानी यह साफ़ है कि बीजेपी की स्थिति में बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं पड़ने को है।