केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित एक रैली से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मलप्पुरम में जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा आयोजित फिलिस्तीन समर्थक रैली में शुक्रवार को हमास नेता खालिद मशाल ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। और हंगामे की वजह भी हमास नेता का संबोधन ही है। बीजेपी ने आयोजकों के साथ-साथ वामपंथी और कांग्रेस की केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा, इज़राइल के राजदूत ने भी हमास नेता के संबोधन को मुद्दा बना दिया है।
केरल की रैली में हमास नेता के वर्चुअल संबोधन पर हंगामा क्यों? जानें वजह
- केरल
- |
- 30 Oct, 2023
इज़राइल-हमास में चल रहे युद्ध के बीच दो खेमों में बँटी दुनिया को दोनों पक्ष अपने-अपने पाले में करने के लिए जुटे हुए हैं। जानिए, केरल में इसको लेकर क्यों हंगामा मचा है।

हमास नेता मशाल के संबोधन पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, "अविश्वसनीय! हमास आतंकवादी खालिद मशाल ने क़तर से केरल के एक कार्यक्रम में 'बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको' नारे के तहत संबोधित किया। मशाल ने लोगों से कहा: 1. सड़कों पर उतरें और गुस्सा दिखाएं। 2. (इज़राइल पर) जिहाद की तैयारी करो। 3. हमास को आर्थिक रूप से समर्थन दें। 4. सोशल मीडिया पर फ़िलिस्तीनी नैरेटिव का प्रचार करें। अब समय आ गया है कि हमास-आईएसआईएस को भी भारत की आतंकी सूची में जोड़ा जाए।''