देश में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला केरल में आया था और यही पहला राज्य था जिसने इस पर काफ़ी हद तक नियंत्रण भी पा लिया था, लेकिन अब वहाँ सामुदायिक संक्रमण का ख़तरा मंडराने लगा है। आख़िर जिस राज्य में कई दिनों तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया था वह राज्य इतनी गंभीर स्थिति में पहुँचने की ओर अग्रसर कैसे हो गया?