केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के विशेष गहन संशोधन (SIR) कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस संशोधन को लेकर जल्दबाजी भरा रवैया अपनाना लोकतंत्र को चुनौती है। विजय ने ईसीआई को सलाह देते हुए कहा कि आयोग को केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का कठपुतली बनने से बचना चाहिए।