केरल हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिए एक अहम फैसले में समलैंगिक जोड़े को साथ रहने की इजाजत दे दी। हाई कोर्ट ने यह आदेश आदिला नसरीन की ओर से दायर याचिका पर दिया। यह जोड़ा आदिला नसरीन और नूरा फातिमा का है। इस समलैंगिक जोड़े को इनके माता-पिता ने एक दूसरे से अलग कर दिया था।
केरल हाई कोर्ट ने दी समलैंगिक जोड़े को साथ रहने की इजाजत
- केरल
- |
- 1 Jun, 2022

समलैंगिक संबंधों को लेकर केरल हाई कोर्ट ने एक अहम फ़ैसला दिया है। जानिए, इसने किस आधार पर साथ रहने की इजाज़त दी।

आदिला केरल के अलुवा की जबकि नूरा कोझीकोड की रहने वाली हैं। दोनों ही 19 मई को अपने-अपने घर छोड़कर निकल गई थी और उन्होंने एक एनजीओ के शिविर में शरण ली थी। जब नूरा के परिवार वाले वहां पहुंचे और हंगामा हुआ तो पुलिस भी वहां पहुंची।

























