भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, फिर भी 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं। विश्व बैंक की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 75 मिलियन लोग अत्यंत गरीबी ($3 प्रति दिन से कम) में जी रहे हैं। लेकिन इस बीच, केरल ने चमत्कार कर दिखाया है – वह भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने अत्यंत गरीबी को पूरी तरह खत्म कर दिया। यह उपलब्धि केरल मॉडल की ताकत को दर्शाती है, जिस पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है।केरल: अत्यंत गरीबी का खात्मा।