केरल के एक वरिष्ठ राजनेता और केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व नेता पीसी जॉर्ज को कथित तौर पर नफ़रती भाषण देने के मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने अनंतपुरी हिंदू महा सम्मेलन में कथित तौर पर सांप्रदायिक तौर पर नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था और मुसलमानों पर निशाना साधा था।
नफ़रती भाषण के लिए केरल के नेता पीसी जॉर्ज पुलिस हिरासत में
- केरल
- |
- 1 May, 2022
लंबे समय तक मुसलिमों का समर्थन पाने वाले केरल के वरिष्ठ नेता पीसी जॉर्ज पर अब मुसलिम विरोधी नफ़रत फैलाने का आरोप क्यों लगा?

पुलिस ने शनिवार को जॉर्ज के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि राज्य की राजधानी में एक सम्मेलन में उनके भाषण ने धार्मिक घृणा को बढ़ावा दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि फोर्ट पुलिस थाने की पुलिस ने रविवार तड़के जॉर्ज को कोट्टायम ज़िले के एराट्टुपेटा स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया। राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के निर्देश पर फोर्ट थाने की पुलिस ने पूर्व विधायक के ख़िलाफ़ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।