केरल के एक वरिष्ठ राजनेता और केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व नेता पीसी जॉर्ज को कथित तौर पर नफ़रती भाषण देने के मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने अनंतपुरी हिंदू महा सम्मेलन में कथित तौर पर सांप्रदायिक तौर पर नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था और मुसलमानों पर निशाना साधा था।