कर्नाटक की लेखिका बानू मुश्ताक को उनके लघु कहानी संग्रह ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया है । यह पहली बार है जब किसी कन्नड़ लेखक और लघु कहानी संग्रह को यह सम्मान मिला है।