अयोध्या से काशी तक आम आदमी पार्टी ने 'बीजेपी भगाओ भगवान बचाओ यात्रा' निकाल कर लोकसभा चुनाव में उतरने की दस्तक शनिवार को दे दी है। इस यात्रा मे बीजेपी को घेरने के लिए उसी के मंदिर कार्ड को अस्त्र बनाया है। आम आदमी पार्टी वास्तव में उत्तर प्रदेश मे अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रही है, साथ मे कुछ छोटे दलों से गठबंधन का विकल्प भी तलाशा जा रहा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसका खुलासा भी कर दिया। उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में उनकी पार्टी यूपी मे भी उतरने जा रही है और उनके साथ अपना दल कृष्णा पटेल का गठबंधन हो गया है। कृष्णा पटेल का अपना दल बीजेपी से गठबंधन करने की मंशा थी, पर यह अभी अनुप्रिया पटेल के दल के बीजेपी से बनते बिगड़ते रिश्ते पर टिका है। इस बीच आम आदमी पार्टी से यह जुड़ने जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह  के मुताबिक़ कुछ और छोटे दलों को जोड़ने के प्रयास हो रहें हैं।