नरेंद्र मोदी को शनिवार को बीजेपी और एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह ने इसका समर्थन किया। एनडीए के संसदीय दल के नेता के लिए अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने मोदी के नाम का प्रस्ताव किया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने इसका समर्थन किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे।