मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर दूसरी बार आईं कांग्रेस की स्टार नेता प्रियंका गांधी और उनकी दादी इंदिरा गांधी के डीएनए को रानी लक्ष्मीबाई के डीएनए जैसा बताकर कांग्रेस ‘फंस’ गई है। दरअसल कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के डीएनए को रानी लक्ष्मीबाई वाला बताते ही मप्र बीजेपी ने ‘गांधी परिवार’ को निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी के विदेशी मूल की पुरानी फ़ाइल को ‘रि-ओपन’ कर दिया है।