इंदौर पुलिस ने बताया कि भारतीय सेना के दो युवा अधिकारियों की पिटाई की गई और उनकी दो महिला मित्रों में से एक के साथ अज्ञात लोगों ने गैंगरेप किया। चारों बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिकनिक पर गए थे। पीटीआई के मुताबिक बड़गोंदा पुलिस थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने कहा कि अधिकारियों की उम्र 23 और 24 साल की है। दोनों महू छावनी शहर के इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स (वाईओ) कोर्स कर रहे है। वे लोग मंगलवार को अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक के लिए निकले गए थे। .
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 2 बजे 6-7 लोगों का एक समूह महू-मंडलेश्वर रोड पर पिकनिक स्पॉट के पास पहुंचा और कार में बैठे एक अधिकारी और एक महिला मित्र की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर अन्य अधिकारी और महिला, जो पहाड़ी की चोटी पर थे, मौके पर पहुंचे।