मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ‘व्यापमं- 2’ को लेकर कांग्रेस के हमले के बाद शिवराज सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2, उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।' पटवारी भर्ती परीक्षा में बीजेपी विधायक का कॉलेज सुर्खियों में है। कॉलेज के इस परीक्षा केन्द्र के 7 बच्चों ने टॉप किया है। कांग्रेस इस और अन्य गड़बड़ियों को लेकर सरकार को निशाने पर लिए हुए है। उधर सरकार का दावा है, ‘परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। कांग्रेस बेफिजूल आरोप मढ़ रही है और सवाल उठा रही है। इसने कहा है कि कांग्रेस को जो भी पूछना या जानना है, लिखकर दे - सरकार जवाब देगी।