मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना योद्धाओं पर हमले की दुःखद घटना सामने आयी है। कोरोना संदिग्ध युवक और उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों और डाॅक्टर से मारपीट की। मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मध्य प्रदेश में फिर से कोरोना योद्धाओं पर हमला, नहीं रुक रही घटनाएं
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Apr, 2020

हमले में घायल पुलिसकर्मी।
मध्य प्रदेश में कोरोना संदिग्ध युवक और उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों और डाॅक्टर से मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गसवानी थाना क्षेत्र में हुई। गसवानी पंचायत के सचिव ने प्रशासन को सूचना दी थी कि बाहर नौकरी करने वाला एक युवक गोपाल शिवहरे गांव लौटा है।