मध्य प्रदेश में सियासी तसवीर हर पल बदल रही है। सोमवार को चले जोरदार सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस और बीजेपी अपने विधायकों को ख़रीद-फरोख़्त से ‘बचाने’ में जुट गये हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कांग्रेस के 22 विधायक-मंत्रियों द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद कमलनाथ सरकार का सदन में बहुमत साबित कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि उनकी सरकार बहुमत साबित करेगी और कार्यकाल भी पूरा करेगी।
कांग्रेस का दावा - सुरक्षित है कमलनाथ सरकार, 19 विधायक पुलिस की हिरासत में
- मध्य प्रदेश
- |
- 11 Mar, 2020
डी.के. शिवकुमार ने दावा किया है कि वह बाग़ी विधायकों के संपर्क में हैं और बाग़ी विधायक जल्दी वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के 19 विधायक पुलिस की हिरासत में हैं।

कर्नाटक में लंबे समय तक चले सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस के संकटमोचक रहे डी.के. शिवकुमार ने दावा किया है कि वह बाग़ी विधायकों के संपर्क में हैं और बाग़ी विधायक जल्दी वापस लौटेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस्तीफ़ा देने वाले कई विधायक पार्टी में वापस आने के लिये तैयार हैं। डी.के. शिवकुमार ने एनडीटीवी से कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के 19 विधायक पुलिस की हिरासत में हैं।