लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच क़रीबियों के यहां आयकर छापे से बेहद ख़फ़ा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ‘टिट फॉर टेट’ के ‘मोड’ में आ गये हैं। शिवराज सरकार में हुए हज़ारों करोड़ से ज़्यादा के कथित ई - टेंडर घोटाले से जुड़े मामले की फ़ाइल, सरकार बनते ही खुल गई थी। लेकिन राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो अब इस मामले में बाक़ायदा एफ़आईआर करने जा रहा है। कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार के अन्य घोटालों को लेकर भी अब तेज गति से जांच पूर्ण करते हुए ‘हर सप्ताह’ एक नई एफआईआर करने की ‘रणनीति’ को अंतिम रूप दे दिया है।