मध्य प्रदेश के डॉ. हरि सिंह गौर विवि ने एक वेबिनार से अपना नाम सिर्फ़ इसलिए वापस ले लिया, क्योंकि आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी ने इसमें शामिल कुछ वक्ताओं का पुरजोर विरोध किया था। वेबिनार का विषय 'वैज्ञानिक प्रवृत्ति की उपलब्धि में संस्कृति और भाषाई बाधाएं' था और इसका आयोजन 30 और 31 जुलाई को होना था। पुलिस ने भी वेबिनार के आयोजन के लिए विवि को चेताया था।