मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद जब शनिवार को पहली बार घर पहुंचे, तो उनके स्वागत में परिजनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी जुट गए। इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जहमत उठाई। ख़ुद मंत्री जी ने मास्क लगाना ज़रूरी नहीं समझा और उनका यह रवैया तब ज़्यादा हैरान करने वाला है जब उनके पास स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी है।