मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद जब शनिवार को पहली बार घर पहुंचे, तो उनके स्वागत में परिजनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी जुट गए। इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जहमत उठाई। ख़ुद मंत्री जी ने मास्क लगाना ज़रूरी नहीं समझा और उनका यह रवैया तब ज़्यादा हैरान करने वाला है जब उनके पास स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी है।
बीजेपी के मंत्री मिश्रा के स्वागत में जुटे लोग, न मास्क लगाया, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले
- मध्य प्रदेश
- |
- 27 Apr, 2020
शिवराज सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद नरोत्तम मिश्रा जब घर पहुंचे तो न उन्होंने और न उनके समर्थकों या परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

बीजेपी सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा।
इस घटना के वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री का स्वागत कर रहे परिजनों ने न तो मास्क लगाया है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो किया है। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मंत्री के स्वागत के वीडियो को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं लेकिन एक भी शख़्स ने मास्क नहीं लगाया है।