loader

शिवराज के चुनाव क्षेत्र बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी पर आयकर छापे

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में आयकर विभाग ने छापा मारा है। ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। टीम ने कंपनी परिसर को सील कर दिया है। करीब 60 गाड़ियों में टीम यहां पहुंची।रेड अभी चल रही है।

जानकारी के अनुसार अफसरों ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में ले लिया है। ट्राइडेंट कंपनी द्वारा संचालित नर्मदा इन होटल में भी अधिकारियों ने दबिश दी है। टीम के साथ CISF के 50 जवान भी हैं। ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स (तौलिया, चादर) विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

ताजा ख़बरें

पता चला है इनकम टैक्स टीम ने ट्राइडेंट कंपनी के देश भर में स्थित संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। ट्राइडेंट के बुधनी के अलावा लुधियाना, जालंधर सहित सभी प्लांट और दफ्तरों में एकसाथ छापा पड़ा है।

शिवराज तारीफ़ करते रहे हैंः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र बुधनी की इस कंपनी के कामकाज की तारीफ़ सार्वजनिक तौर पर करते रहे हैं। इस कंपनी द्वारा स्थानीय युवाओं एवं अन्य आयु समूह के लोगों को रोज़गार देने के लिए भी शिवराज ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में कंपनी की पीठ थपथपाई है।

कांग्रेस नेता आरोप लगाते रहे हैं कि ट्राइडेंट कंपनी में शिवराज सिंह चौहान एवं उनके नजदीकी लोगों का पैसा लगा हुआ है। हालांकि इसके प्रमाण कांग्रेस ने कभी पेश नहीं किए हैं। छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अथवा उनके किसी समर्थक या बीजेपी का कोई बयान नहीं आया है।

बीजेपी नेता के चाचा के यहाँ भी रेडः ईडी ने सोमवार को दतिया में बीजेपी नेता के चाचा के यहां रेड की थी। निकाय स्तर के पार्टी नेता को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नजदीकी लोगों में शुमार किया जाता है। नेता के चाचा के यहां छापे से जुड़ा ब्यौरा अभी आना है। रेड को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कोई बयान फ़िलहाल सामने नहीं आया है।

साल भर पहले की गड़बड़ियां

ट्राइड्रेंट पर छापा साल भर पुरानी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर डालने की जानकारी सामने आयी है। मगर टाइमिंग को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता केके मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकना मामा को महंगा पड़ता दिख रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें