शिवराज तारीफ़ करते रहे हैंः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र बुधनी की इस कंपनी के कामकाज की तारीफ़ सार्वजनिक तौर पर करते रहे हैं। इस कंपनी द्वारा स्थानीय युवाओं एवं अन्य आयु समूह के लोगों को रोज़गार देने के लिए भी शिवराज ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में कंपनी की पीठ थपथपाई है।
बीजेपी नेता के चाचा के यहाँ भी रेडः ईडी ने सोमवार को दतिया में बीजेपी नेता के चाचा के यहां रेड की थी। निकाय स्तर के पार्टी नेता को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नजदीकी लोगों में शुमार किया जाता है। नेता के चाचा के यहां छापे से जुड़ा ब्यौरा अभी आना है। रेड को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कोई बयान फ़िलहाल सामने नहीं आया है।