मध्य प्रदेश की उस इंदौर सीट पर नोटा को 13 उम्मीदवारों के वोटों से भी ज़्यादा वोट मिले हैं जहाँ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आख़िरी समय में अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में वह बीजेपी नेता संग दिखे थे। इस फ़ैसले के साथ उन्होंने सियासी खलबली मचा दी थी।
इंदौर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी थे। हालाँकि, उनके सामने 13 उम्मीदवार थे, लेकिन मैदान खाली था। नोटा इस सीट पर सबसे ज़्यादा वोट पाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। शाम पौन चार बजे तक शंकरलाल लालवानी को 12 लाख 23 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले, जबकि बाक़ी के 13 उम्मीदवारों से भी ज़्यादा वोट नोटा को मिले। नोटा को 2 लाख 18 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले।
कांग्रेस और वोटरों के मन की बात को सुमित्रा महाजन ने हवा दे दी थी। सुमित्रा महाजन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर कहा था, ‘अक्षय कांति बम को भाजपा में शामिल कर लिए जाने के बाद लगातार फोन आ रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं। कह रहे हैं, वे अब नोटा को वोट डालेंगे।’
कांग्रेस ने यहाँ बीजेपी को सबक़ सिखाने के मक़सद से नोटा का प्रचार खूब किया। शायद यही वजह है कि लगातार हो रही मतगणना के राउंड में नोटा को जमकर वोट मिल रहे हैं।
अपनी राय बतायें