मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (जेएमबी) के 4 आतंकियों को पकड़ा है। ये चारों बांग्लादेशी हैं।
भोपाल पुलिस ने किया जमात-ए-मुजाहिदीन के चार आतंकियों को पकड़ने का दावा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Mar, 2022

पुलिस सूत्रों का कहना है कि भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में रहकर ये लोग आतंकी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी ऐशबाग क्षेत्र में छिपे हुए हैं। यह भी खबर थी कि वे बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं।
सूचना के बाद एटीएस ने क्षेत्र की पुलिस के साथ मिलकर रविवार को छापामार कार्रवाई की। दल जब मौके पर पहुंचा तो संदिग्ध मकान में डेरा जमाये दो आंतकियों ने दरवाजा नहीं खोला। दबिश देने पर ये सामने आये तो पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।