कर्ज़माफ़ी की घोषणा के बाद भी किसानों को संतुष्ट नहीं कर पा रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। वचन पत्र में लोक-लुभावन वादे कर सत्ता में आने वाली कमलनाथ सरकार के सामने पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करने का मुद्दा सिर उठाये खड़ा है। सत्ता संभाले महीना भर होने जा रहा है, मगर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने को लेकर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। ग़रीब और मध्यम वर्ग इससे ख़ासा ग़ुस्से में है।