मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चौहान ने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटीन में चले जाएँ।’ भारत में यह पहला मामला है जब कोई मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हुआ है।