मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चौहान ने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटीन में चले जाएँ।’ भारत में यह पहला मामला है जब कोई मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हुआ है।
मध्य प्रदेश: सीएम चौहान को हुआ कोरोना, कहा - संपर्क में आए लोग टेस्ट करवा लें
- मध्य प्रदेश
- |
- 25 Jul, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चौहान ने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं अब यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।’