मध्य प्रदेश में मंगलवार से स्कूल शिक्षा विभाग का शैक्षणिक सत्र आरंभ हुआ है। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मंगलवार को मोहन यादव अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पहला राज्यव्यापी समारोह किया। मुख्यमंत्री ने भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जलसे में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। आदिवासियों के लिए रिजर्व धार लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि धार के कार्यक्रम में शामिल हुईं।