मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ‘संकट’ में हैं। यादव ने 13 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री पद संभाला था। साल पूरा होने वाला है, लेकिन राजनीतिक तौर पर मोहन यादव सेट नहीं हो पाये हैं। उन्हें ‘बाहर’ (विपक्ष) से कहीं ज्यादा चुनौतियां ‘घरवालों’ (काबीना एवं बीजेपी संगठन के सहयोगियों) से पेश आ रही हैं।
मोहन यादव मुश्किल में: ‘घर वाले’ जबरदस्त छीछालेदर पर आमादा..!
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा की अंदरुनी राजनीति की वजह से काफी अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं। हालांकि उन्हें सीएम बने एक साल हो गए हैं लेकिन उनकी कोई सुनता ही नहीं। विधायक से लेकर मंत्री तक उनके खिलाफ कुछ न कुछ गतिविधि करते रहते हैं। मुख्यमंत्री की पकड़ नहीं के बराबर है। भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव की रिपोर्टः
